बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान की ओर से गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर…

गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन योजना में आवेदन के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान ने गार्गी पुरस्कार की प्रथम और द्वितीय किस्त के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 निर्धारित की है। यह योजना उन बालिकाओं के लिए है जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

गार्गी पुरस्कार के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं, जो 2024-25 के शैक्षणिक सत्र में कक्षा 11 या 12 में नियमित अध्ययनरत हैं, वे इस योजना में आवेदन करने के पात्र होंगी।

कैसे करें आवेदन:

  • पात्र बालिकाओं को शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आवेदन के साथ माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा की अंक तालिका और परिवार जन आधार कार्ड में दर्ज जानकारी जैसे नाम, माता-पिता के नाम, जन्मतिथि और जेंडर के मेल से आवेदन फाइनल सबमिट किया जाएगा।
  • आवेदन की हार्ड कॉपी बालिकाओं को अपने पास सुरक्षित रखनी होगी।

महत्वपूर्ण बातें:

  • बीच में पढ़ाई छोड़ चुकी छात्राएं इस पुरस्कार के लिए अयोग्य होंगी।
  • योजना के तहत गार्गी पुरस्कार की प्रथम और द्वितीय किस्त में बालिकाओं को 3000-3000 और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में 5000 रुपए की राशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

आवेदन की अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2024

abtakNewsSikar