बाल अधिकार सप्ताह: गुड टच बैड टच पर कार्यशाला आयोजित
सीकर बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित बाल अधिकार सप्ताह आयोजित किया गया.
जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित बाल अधिकार सप्ताह 14 से 20 नवम्बर 2022 कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार को विभाग के निर्देशानुसार जिले के समस्त राजकीय व गैर राजकीय बाल देखरेख संस्थाओं में सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श पर कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा शिक्षा विभाग के सहयोग से कार्यक्रम विशेष रूप से गुलाबी देवी उच्च मा. विद्यालय सीकर में आयोजित किया गया.जिसमें गार्गी शर्मा, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, सीकर एवं सारिका गोयल, चाईल्ड हेल्पलाईन द्वारा बच्चों को सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श पर सम्बोधित करते हुए क्विज के माध्यम से कई गतिविधियों का आयोजन किया गया. बाल अधिकार सप्ताह के इस कार्यक्रम में डॉ. गार्गी शर्मा, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, सीकर सरिता गोयल, चाइल्ड लाईन, वरूण जैन, निदेशक विद्यालय, प्रिंसीपल सर एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे.