बाल हितैषी पंचायत संकल्प अभियान: जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन, कल्याणकारी योजनाओं को लेकर की चर्चा

सीकर में बाल हितैषी पंचायत बनाने के लिए राज्य सरकार, पंचायतीराज विभाग, सांख्यिकी विभाग एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे अभियान में जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद सभा भवन में किया गया. 

मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप पंचायतों को बाल हितैषी पंचायत बनाने के लिए राज्य सरकार, पंचायतीराज विभाग, सांख्यिकी विभाग एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे बाल हितैषी पंचायत संकल्प अभियान के तीसरे दिवस जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद सभा भवन में किया गया. जिसमें पंचायतों में बच्चों की सहभागिता, जन्म पंजीकरण, सम्पूर्ण टीकाकरण, बाल हितैषी पंचायत बनाने एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने को लेकर चर्चा की गई. इस अवसर पर मुख्य आयोजना अधिकारी अरविन्द कुमार सामोर ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए अभियान का विस्तृत परिचय दिया और अभियान के उदे्श्यों से अवगत कराते हुए कहा की बाल हितैषी पंचायत निर्माण के लिए आवश्यक है कि पंचायत में बच्चों के मुद्दों पर चर्चा हो और उनका समाधान किया जाये.

अभियान समन्वयक कैलाश सैनी ने कार्यशाला के दौरान जिले की पिपराली और धोंद पंचायत समिति में ग्राम भ्रमण के दौरान प्राप्त अनुभवों को साझा किया और बच्चों के मुद्दों से अवगत कराते हुए आगामी कार्ययोजना में बच्चों पर आधारित योजना बनाने पर बल दिया. इस अवसर पर जिले के सभी विभागों के अधिकारी, ब्लाक स्तरीय मास्टर टेªनर्स रहे.

बाल हितैषी पंचायत संकल्प अभियान अन्तर्गत ग्राम भ्रमण के दौरान सरोज देवी जाट सरपंच झींगर छोटी, गुलाब देवी सरपंच गोठडा भुखरान, शांति देवी सरपंच कटराथल ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सदस्यों, आंगनवाडी कार्यकर्ता के साथ जागरूकता कार्यक्रम की विभिन्न पहलूओं पर चर्चा की. 

hindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan newsSikarSIKAR NEWS