बास्केटबॉल एवं रेसलिंग में प्रिंस एकेडमी विजेता

साॅफ्टबाॅल एवं वॉलीबॉल में फाइनल में प्रवेश...

67वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रिंस एजुहब की विभिन्न विंग्स की टीमों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। प्रिंस एकेडमी ने बास्केटबॉल एवं रेसलिंग में विजेता का खिताब जीता है जबकि साॅफ्टबाॅल 17 व 19 वर्ष एवं वाॅलीबाॅल 19 वर्ष में फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
चैलासी में चल रही बास्केटबॉल 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने भारतीय स्कूल, सीकर को 54-25 से पराजित कर विजेता का खिताब जीता है।
रलावता, खण्डेला में चल रही रेसलिंग 19 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने विभिन्न भार वर्ग में 4 स्वर्ण, 2 रजत एवं 1 कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक जीतकर विजेता का खिताब जीता है। इसी प्रकार प्रिंस लोटस वैली ने रेसलिंग 17 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में 4 स्वर्ण, 5 रजत एवं 1 कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक जीतकर विजेता का खिताब हासिल किया।
पिपराली में चल रही वाॅलीबाॅल 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस रेजिडेंशियल स्कूल ने भारतीय पब्लिक स्कूल, लक्ष्मणगढ़ को 3-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
पाटोदा, सीकर में चल रही साॅफ्टबाॅल 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने भारतीय पब्लिक स्कूल, लक्ष्मणगढ़ को 10-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। साथ ही साॅफ्टबाॅल 17 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने केशवानंद स्कूल, भढ़ाढ़र को 11-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया है।
लालासी में चल रही साॅफ्टबाॅल 19 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने रा.उ.मा.वि, सांवलोदा धायलान को 13-8 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
बाठोद, फतेहपुर में चल रही हैंडबॉल 19 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने केशवानंद स्कूल को 9-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
खण्डेला में चल रही हॉकी 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने वेदांता स्कूल, रींगस को 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
डेफोडिल्स स्कूल, सीकर में चल रही बैडमिंटन 14 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में प्रिंस लोटस वैली ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बैडमिंटन 14 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने शेखावाटी स्कूल को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
एसके स्कूल, सीकर में चल रही बास्केटबाॅल 19 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने एसजीआर स्कूल, भढ़ाढ़र को 17-16 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
प्रिंस एकेडमी में चल रही हैंडबाॅल 14 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने रा.उ.मा.वि., हीरवास को 10-7 से पराजित किया।
लक्ष्मणगढ़ में चल रही बास्केटबाॅल 14 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस लोटस वैली ने संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, सीकर को 45-13 से, प्रिंस स्कूल ने एसएमएस स्कूल, दूजोद को 16-3 से पराजित किया।
काछवा में चल रही फुटबॉल 17 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में प्रिंस यू.एम.वी. ने रा.उ.मा.वि, कोलिड़ा को 4-2 से एवं प्रिंस लोटस वैली ने गुरूकृपा स्कूल, बावड़ी को 2-0 से पराजित किया।
बीदासर में चल रही फुटबॉल 17 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस रेजिडेंशियल स्कूल ने नोजी सी. सै. स्कूल, जेरठी को 6-4 से पराजित किया।

PCPprincePRINCE ACADEMY SIKARSikar