सीकर के बजाज रोड स्थित बिंदल हॉस्पिटल में सीनियर फिजिशियन डॉ. महेशचंद्र अग्रवाल ने बीएलएस-सीपीआर का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। इस दौरान अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ, रेजिडेंट डॉक्टर्स और मरीजों के परिजनों को आपात स्थिति में CPR देने के सही तरीके सिखाए गए। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि हृदय रोगियों के परिजनों के लिए ऐसी जानकारी बेहद जरूरी है, क्योंकि समय रहते CPR देने से मरीज की जान बचाई जा सकती है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिंदल हॉस्पिटल में यह प्रशिक्षण पूर्णतः नि:शुल्क दिया जाता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस जरूरी तकनीक को सीख सकें। अस्पताल प्रबंधन का उद्देश्य है कि आमजन भी आपातकालीन परिस्थितियों में तत्काल प्रतिक्रिया दे सकें और चिकित्सा सुविधा मिलने तक महत्वपूर्ण मदद कर सकें।