बिजली निगम और पुलिस विभाग के बीच भूमि विवाद, निर्माण कार्य रुकवाया गया…

गोकुलपुरा जीएसएस शिफ्टिंग प्रोजेक्ट अटका, भूमि स्वामित्व को लेकर दोनों पक्षों के बीच असहमति

सीकर में बिजली निगम और पुलिस विभाग के बीच भूमि विवाद गहराता जा रहा है। पिपराली रोड स्थित गोकुलपुरा जीएसएस को 29 साल पहले 99 साल के लिए बिजली निगम ने लीज पर लिया था। हाल ही में एक साल पहले यूआईटी ने इसी भूमि का एक हिस्सा पुलिस विभाग को आवंटित कर दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया।

बिजली निगम ने 2 करोड़ रुपए से गोकुलपुरा जीएसएस शिफ्टिंग का कार्य शुरू किया था, जिसे पुलिस ने भूमि पर अपने अधिकार का दावा करते हुए रोक दिया है। दोनों विभाग अपने-अपने दावों पर अड़े हैं, और प्रशासन के प्रयासों के बावजूद भूमि का रेवन्यू रिकॉर्ड स्पष्ट नहीं हो सका है। जीएसएस के पास जयपुर हाइवे पर सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस निर्माण कार्य की आवश्यकता है।

abtakhindi news