बिल्डिंग ए साइबर क्राइम फ्री नेशन के अन्तर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

सीकर में बुधवार का मेट्रिक्स हाई स्कूल गोकुलपुरा में साइबर अपराध मुक्त भारत के निर्माण के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिरकण, जयपुर के निर्देशानुसार सितम्बर माह के एक्शन प्लान “बिल्डिंग ए साइबर क्राइम फ्री नेशन“ के अन्तर्गत बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर द्वारा मेट्रिक्स हाई स्कूल गोकुलपुरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया.

शिविर में जिला एवं सेशन न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर, डॉ. राजेन्द्र सिंह चौधरी ने विद्यार्थियों को साइबर लॉ तथा साइबर सिक्योरिटी के प्रावधानों से अवगत करवाया तथा सचिव, धर्मराज मीणा ने साइबर अपराधों से बचाव के लिये जरूरी सावधानियों एवं जनोपयोगी सेवाओं व बालको से संबंधित विभिन्न कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी.

पैनल अधिवक्ता (साइबर एक्सपर्ट) अंगद तिवाडी ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम और ऎसे अपराधों से सुरक्षा,बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की. शिविर में मैट्रिक्स हाई स्कूल के विद्यार्थी एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे.

Building a Cyber ​​Crime Free Nationletest newsrajasthan khabarrajasthan newssikar hindi newsSIKAR NEWS