BSNL के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यालय उपमहाप्रबंधक (प्रचालन), सीकर ने सीकर में Edubrain ग्लोबल अकादमी सीकर तथा SBN स्कूल श्रीमाधोपुर में पेंटिंग व स्केच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |
बीएसएनएल उपमहाप्रबंधक (प्रचालन) अजय सिंह चौहान ने बताया कि एक अक्टूबर को बीएसएनएल स्थापना दिवस के अवसर पर आयु-वर्ग 5 से 10 वर्ष के बच्चो के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता जिसका थीम बीएसएनएल भारत फाइबर का स्मार्ट लर्निंग में उपयोग पर आयोजित की गई है |
उपमहाप्रबंधक (प्रचालन) ने बताया कि लगभग 500 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया तथा प्रथम तीन स्थान पर आने वाले बच्चो को क्रमशः एक साल, छः माह और तीन माह के लिए भारत फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन निःशुल्क प्रदान किया जाएगा | उपमहाप्रबंधक (प्रचालन) ने बताया कि झुंझुनू व्यवसायिक क्षेत्र में पिछले 3 माह में करीब 85 हज़ार से ज्यादा नए मोबाइल उपभोक्ता BSNL से जुड़े है |