BSNL के प्रधान महाप्रबंधक पवन खत्री ने बताया कि इस विशेष उपभोक्ता सेवा कैंप में बीएसएनएल के उपभोक्तओं की दूरसंचार सेवा और बिलिंग सम्बंधित शिकायतों का निवारण किया जाएगा और इसके साथ ही नई सेवाएं जैसे एफटीटीएच, मोबाइल प्रीपेड पोस्टपेड सिम और सिम अपग्रेडेशन, लीज सर्किट ,आइएलएल आदि दूरसंचार सेवाओ की बुकिंग भी की जाएगी I यह विशेष ओपन उपभोक्ता सेवा कैंप, उपभोक्ता सेवा केंद्र सीकर और उपभोक्ता सेवा केंद्र श्रीमाधोपुर में आयोजित किया जायेगा I उपमहाप्रबंधक सीकर सोहनलाल वर्मा ने सीकर दूरसंचार क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि बीएसएनएल द्वारा अप्रैल माह में चलाये जा रहे उपभोक्ता सेवा माह का अधिकाधिक लाभ उठाएं I बीएसएनएल अपने ग्राहकों कि संतुष्टि एवं सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है I