बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर ट्रेन चलेगी मार्च तक: अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए रेलवे ने बढ़ाई ट्रेन की 8 ट्रिप

सीकर के रास्ते बीकानेर से बांद्रा टर्मिनस तक चलने वाली की संचालन अवधि में 8 ट्रिप बढ़ाए हैं. नए टाइम टेबल के मुताबिक अभी यह ट्रेन मार्च तक चलेगी.

उत्तर पश्चिमी रेलवे ने अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए सीकर के रास्ते बीकानेर से बांद्रा टर्मिनस तक चलने वाली की संचालन अवधि में 8 ट्रिप बढ़ाए हैं. नए टाइम टेबल के मुताबिक अभी यह ट्रेन मार्च तक चलेगी. हालांकि ट्रेन का समय और स्टॉपेज यथावत ही रहेंगे. उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04711/04712 बीकानेर – बांद्रा टर्मिनस – बीकानेर स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में बीकानेर से 25 मार्च 2023 तक 8 ट्रिप और बांद्रा टर्मिनस से 26 मार्च 2023 तक 8 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है.

गौरतलब है कि पहले यह ट्रेन जनवरी तक ही चलनी थी. बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर ट्रेन गाड़ी संख्या 04711 शनिवार को दोपहर 12:15 बजे बीकानेर से रवाना होकर शाम 4:40 बजे सीकर पहुंचती है. यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन रवाना होकर रविवार को दोपहर 3:50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचती है. वही वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 04712 बांद्रा टर्मिनस से रविवार को शाम 7:25 बजे रवाना होकर सोमवार शाम 5:40 बजे सीकर पहुंचती है. यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर मंगलवार की रात 12:05 बजे बीकानेर पहुंचती है. 

hindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan newsshekhawati khabarshekhawati newsSikarSIKAR NEWSSikar Railway Station