बीके वेलफेयर सोसाइटी का पहला वार्षिक कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न

बीके वेलफेयर सोसाइटी का पहला वार्षिक कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न

बीके वेलफेयर सोसाइटी का पहला वार्षिक कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न

सीकर (जगमालपुरा रोड): बीके फार्म हाउस में बीके वेलफेयर सोसाइटी का पहला वार्षिक कार्यक्रम बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में समाजसेवा, एकता और मानवता की भावना को मजबूती से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बीके वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. अब्दुल रहीम खत्री के स्वागत के साथ हुई। सोसाइटी के कानूनी सलाहकार एडवोकेट अब्दुल कयूम कुरैशी ने पारंपरिक साफा पहनाकर उनका स्वागत किया।

अपने संबोधन में डॉ. अब्दुल रहीम खत्री ने कहा, “यह हम सभी सदस्यों की मेहनत और एकता का परिणाम है कि आज बीके वेलफेयर सोसाइटी को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है। आगे भी हम इसी भावना के साथ मानवता की सेवा में अग्रसर रहेंगे।सचिव अब्दुल रहमान खत्री ने सोसाइटी के एक वर्ष के कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को रेखांकित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष: खालिद अहमद चौहान

  • सचिव: अब्दुल रहमान खत्री
  • संरक्षक: कयामुद्दीन भाटी
  • उपाध्यक्ष: अल्ताफ हुसैन, फैसल तंवर, साहिल बेहलीम, नदीम चौहान
  • सहसचिव: शकील नागौरी, जमील खोखर
  • सहसंयोजक: शरीफ बेहलीम
  • मीडिया प्रभारी: मोहसिन अली
  • मास्टर: बशीर अहमद
  • महिला विंग अध्यक्ष: शमीम बानो
  • महिला विंग सचिव: सोफिया चौहान, आसिफ टेंट, खालिद चौहान सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे.

अध्यक्ष खालिद अहमद चौहान ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोसाइटी का यह सफर सभी की सामूहिक मेहनत और समर्पण का प्रतीक है। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद रफीक बेहलीम ने कुशलता से किया, जिन्होंने पूरे आयोजन को व्यवस्थित और रोचक बनाए रखा।

 

 

abtakNewsrajasthan newsrajasthan updatesikar khabarSIKAR NEWS