बीके वेलफेयर सोसाइटी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत हेलमेट वितरण किया। सीकर यातायात प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि एक छोटी सी लापरवाही के कारण बड़ा नुकसान हो सकता है। सोसाइटी के अध्यक्ष खालिक चौहान ने हेलमेट के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हेलमेट सुरक्षा है, न कि बोझ। इस दौरान संस्था के सदस्य और कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।