बीजेपी की प्रदेश स्तर की बैठक चुडैला में कल, पार्टी के बड़े नेता होंगे शामिल, स्वागत के लिए विशेष इंतजाम

विधानसभा चुनाव को लेकर झुंझुनूं के चुडैला में कल शनिवार को प्रदेश स्तर की बैठक होगी. बैठक की तैयारियों को जायजा लेने झुंझुनूं आए प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पर भी हमला बोला. कहा ये कॉमेडियन हैं, कुछ भी कह सकते हैं.

राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव को लेकर झुंझुनूं के चुडैला में कल शनिवार को प्रदेश स्तर की बैठक होगी. बैठक में पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे. बैठक की तैयारियों को जायजा लेने झुंझुनूं आए प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस को लेकर विवादित बयान दे दिया. दिलावर ने कांग्रेस पार्टी को कॉमेडियन कहा. मदन दिलावर ने राहुल गांधी की ओर से निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा पर भी हमला बोला. कहा कि यात्रा करना राजनीतिक पार्टियों की योग्यता नहीं हैं.

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी को कॉमेडियन बताते हुए कहा कि वह पार्टी कुछ भी बोल सकती है. कांग्रेसियों ने भगवान श्रीराम को कपोल कल्पित कल्पना बताया था. हिंदुओं के मंदिर में जाने को लेकर भी सवाल उठाए जाते थे. धारा 370 हटाना कांग्रेसियों की ओर से कश्मीर के निवासियों और देश के साथ ज्यादती करना बताया गया. ये कॉमेडियन हैं, कुछ भी कह सकते हैं.

महामंत्री दिलावर ने चुडैला पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. बैठक की लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है. चुडैला में दो दिन चलने वाली बैठक में करीब 400 से 500 के बीच पदाधिकारियों के आने की संभावना है. जिले में जगह-जगह झंडे व बैनर लगाकर माहौल भी बनाया जा रहा है. इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी जनता की नब्ज टटोलने, कार्यकर्ताओं के मन की बात जानने व नई कार्ययोजना को लेकर मंथन करेंगे. कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास भी करेंगे. बैठक में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के नेता शामिल होंगे.

बैठक को लेकर भाजपा पदाधिकारियों का आज शाम से आना शुरू हो जाएगा. रात 11 बजे अनेक पदाधिकारी चुडैला पहुंच जाएंगे. शनिवार को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी. उसके बाद राजस्थान के सभी जिला अध्यक्षों की बैठक होगी. उसके बाद पदाधिकारी मंडलों में जाएंगे वहां जनता व कार्यकर्ताओं से उनके मन की बात जानेंगे और फीडबैक लेंगे. मुख्य पदाधिकारी 13 को सुबह आएंगे, इसी दिन प्रदेश कार्यसमिति की मुख्य बैठक होगी. 

प्रदेश कार्यसमिति की तैयारी के लिए गठित की गई टीम को राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे. इनके स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, व झुंझुनूं में प्रवेश करने वाले मुख्य रास्तों पर कैंपेन लगाकर विशेष व्यवस्था की गई है. चुड़ैला यूनिवर्सिटी के साथ राणी सती मंदिर परिसर में भी आवास की व्यवस्था की गई है. 

bjp jhunjhunubjp newschudeilachudeila jhunjhunuchudeila newsjhunjhunuJhunjhunu Khabarjhunjhunu newsjhunjhunu updaterajasthanrajasthan hindi newsrajasthan hinid khabarshekhawati news