राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी द्वारा 7 में से 5 सीटों पर जीत के बाद, पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस, RLP और BAP के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दौसा के एक नेता को ‘फर्जी’ बताते हुए कहा कि वह खुद को राजस्थान का सबसे लोकप्रिय नेता बताता है, जबकि उपचुनाव में उसकी जीत 51 हजार से घटकर केवल 2 हजार रह गई है।
खींवसर में ऐतिहासिक जीत और झुंझुनूं में मठाधीशी का अंत
राधामोहन अग्रवाल ने खींवसर में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत का जिक्र करते हुए कहा कि वहां एक “चूहे को शेर” बना दिया था, जिसे जनता ने वापस चूहा बना दिया। उन्होंने झुंझुनूं और रामगढ़ में भी मठाधीशी की समाप्ति की बात की। झुंझुनूं में बीजेपी ने 42 हजार वोटों से जीत दर्ज की, जो पिछले चुनाव में 28 हजार वोटों से हार गई थी।
देवली-उनियारा में निर्दलीय प्रत्याशी के खिलाफ कड़ी चेतावनी
देवली-उनियारा में हुए विवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां एक लंपट किस्म का निर्दलीय प्रत्याशी कानून से खिलवाड़ कर रहा है, और बीजेपी उसे सख्त तरीके से जवाब देगी।
रामगढ़ में आतंकवाद का जिक्र
रामगढ़ में कांग्रेस द्वारा किए गए कथित आतंकवाद के प्रयासों को भी राधामोहन अग्रवाल ने नकारात्मक रूप से पेश किया। उन्होंने कहा कि अगर वहां कांग्रेस जीतती, तो “आधुनिक आतंकवाद” सामने आता।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अगला चुनाव
उन्होंने अंत में कहा कि आगामी चुनाव मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में होंगे, और बीजेपी बीएपी पार्टी को राजस्थान की धरती से उखाड़ फेंकेगी।