बीड़ में अज्ञात कारणों से लगी आग, लपटें देख मची अफरा-तफरी, आग पर काबू पाने का प्रयास
राजस्थान के झुंझुनूं के प्रतापपुरा-समसपुर के साथ लगते वन क्षेत्र बीड़ में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग की लपटें देख वन विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
झुंझुनूं के प्रतापपुरा-समसपुर के साथ लगते वन क्षेत्र बीड़ में अज्ञात कारणों से आग लग गई. करीब 11 बजे आग की लपटें देख वन विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद विभाग के आला अधिकारियों को सूचना दी गई.
सूचना के बाद झुंझुनूं नगर परिषद से दो और बगड़ नगरपालिका से एक दमकल मौके पर पहुंची, जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. डीएफओ आरके हुड्डा भी अधिकारियों और करीब दो दर्जन से अधिक वन कर्मियों और दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों के साथ मौके पर मौजूद है.
वन विभाग ने दो अलग-अलग ऑपरेशन चलाए है, जिसमें एक में झाड़ियों और पेड़-पौधों में छिपे वन्य जीव को बचाने का अलग से ऑपरेशन चलाया जा रहा है, वहीं आग पर काबू पाने के लिए अलग से ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हवा चलने के कारण आग बेकाबू हो रही है और बीड़ में जगह-जगह वन्य जीवों के लिए बनाए गए छोटे तालाबों से भी पानी लाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
फोरेस्टर अमित सैनी ने बताया कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा, क्योंकि आग जिस तरफ बढ़ रही है, आगे खाई बनाई है, जहां से आगे बढ़ने की संभावना कम है. फिर भी हम वनस्पति और वन्य जीवों को बचाने के लिए लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है.