बीमा क्लेम के लिए दोस्त की हत्या के मामले में पुलिस ने भैरुलाल और इब्राहिम नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस ने इब्राहिम से 65 हजार रुपए और ट्रेलर जब्त किया है, जबकि भैरुलाल से 50 हजार रुपए और एक बाइक जब्त की गई है।
मुख्य साजिशकर्ता नरेंद्र, जो फिलहाल फरार है, पर एक करोड़ से अधिक का कर्ज था। उसने दो बीमा पॉलिसियां ली थीं, जिनमें एक 1 लाख का बीमा था, जिसमें उसकी भाभी नॉमिनी थी, जबकि दूसरे बीमे में 5 लाख का कवर था, जिसमें उसकी पत्नी राधा देवी नॉमिनी थी। नरेंद्र ने खुद को दुर्घटना में मारने का षड्यंत्र रचा था, ताकि बीमा का लाभ उठाया जा सके।
मृतक तोफान बैरवा को रेलवे पुलिस द्वारा वांटेड घोषित किया गया था, और उसके खिलाफ रतलाम में शिकायत दर्ज थी। पुलिस ने हत्या की जांच के लिए कड़ी मेहनत की और अब मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी की तलाश जारी है।
सल्लोपाट थाना पुलिस और एसएचओ की टीम को उनके जिम्मेदारीपूर्ण काम के लिए अवार्ड देने की घोषणा की गई है।