बेजुबान पक्षियों के लिए कच्ची बस्ती में लगाये परिंडे, हर रोज पानी डालने का लिया संकल्प 

बेजुबान पक्षियों के लिए कच्ची बस्ती में लगाये परिंडे, हर रोज पानी डालने का लिया संकल्प 

सीकर के रोडवेज बस डिपो स्थित काली मंदिर कच्ची बस्ती में गर्मी के मौसम को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए जगह-जगह परिंडे लगाये गये। जिससे पेड़ों सहित अन्य जगहों पर परिंडों को बांधकर परिंडों में प्रतिदिन पानी की व्यवस्था की गई। प्रियंक जैन ने बताया प्रदेश में सबसे अधिक गर्मी वाले क्षेत्र में शेखावाटी की गर्मी बेहाल करने वाली है आसमान से बरसते अंगारों के बीच यहां आम-जन जीवन सब कुछ प्रभावित हो जाता है ऐसे में इन बेजुबानो को गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए सभी को परिंडे लगा कर पक्षीयो को बचाना चाहिये और परिंडे लगाना ही उद्देश्य नहीं अपितु पानी भी प्रतिदिन परिडे में डालना चाहिए।साथ ही करणी सेवा संस्थान के अध्यक्ष शैतान सिंह काव्या ने कच्ची बस्ती के निवासियों को अपने घरों के आंगन व सार्वजिनक स्थानों पर अधिक से अधिक परिंडा लगाने की अपील की। इस मौके पर वासुदेव सोनी शैतान सिंह काव्या आलोक काला धोद जय कुमार छाबड़ा हर्ष प्रियंक गंगवाल कोछोर ने परिडे लगाने में सहयोग किया, साथ ही वही कच्ची बस्ती के निवासी अशोक गुजराती, नीतु, राम लाल, सुरेंद्र भोपा, धर्मा बंजारा हर रोज पानी डालने का संकल्प भी लिया।

churu hindi newsCLC sikarHealth Care Tipshindi newsrajasthan hindi newsrajasthan hindi update