बेटियों ने लहराया परचम: सोभासरिया की छात्राओं का बिज़नेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर चयन

सीकर कें स्थित सोभासरिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस की अन्तिम वर्ष की छात्राओं ने कम्पनी द्वारा आयोजित प्रक्रिया में बिज़नेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर चयन हुआ.
बेटियों ने लहराया परचम: सोभासरिया की छात्राओं का बिज़नेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर चयन

सोभासरिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस की छात्रा विधी और अदिती गुप्ता का प्रतिष्ठित कम्पनी इंटेलिपात में बिज़नेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर चयन हुआ है.

ग्रुप के प्लेसमेंट ऑफिसर अब्दुल अज़ीज़ ने बताया कि एम.बी.ए. और बी.ए. अन्तिम वर्ष की छात्राओं ने कम्पनी द्वारा आयोजित प्रक्रिया के विभिन्न चरणों जैसे लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में अपनी प्रतिभा और कौशल से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया.

चयनित छात्रा विधी और अदिती गुप्ता को 9 लाख रुपए का सालाना पैकेज मिलेगा. ग्रुप प्रबंधन, प्राचार्य व रजिस्ट्रार ने छात्राओं को इस कामयाबी पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. 

hindi khabarrajasthanrajasthan newsshekhawati newsShekhawati UpdateSikarsikar hindi newsSIKAR NEWSsobhasaria group of institutions