बेमौसम बारिश के कारण शहर का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से बेपटरी हो गया है, जिससे सड़कों पर जलभराव की समस्या बनी रही। शनिवार को भास्कर टीम ने शहर के विभिन्न मोहल्लों का दौरा किया और देखा कि नालियों का ओवरफ्लो पानी मुख्य मार्गों पर जमा हो गया था। शिव कॉलोनी में नालियां कचरे से अटी पड़ी थीं, वहीं राणीसती रोड, पोलो ग्राउंड और जिला अस्पताल के सामने गंदा पानी जमा होने से राहगीरों को परेशानी हुई।
क्षेत्रीय लोग बताते हैं कि नगर परिषद को कई बार नालियों की सफाई के लिए सूचित किया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। नालियों में कचरा भरा होने से जल निकासी में दिक्कत हो रही है, जिससे शहर के कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं। नवलगढ़ रोड और पिपराली क्षेत्र में भी पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है, जिससे व्यापारियों और नागरिकों को कठिनाई हो रही है।