सीकर | माधव सागर के पास स्थित बोलता बालाजी धाम में 93वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 12 से 21 अप्रैल तक नौ दिवसीय महोत्सव आयोजित होगा। महंत सुनील तिवाड़ी ने बताया कि 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें सुबह नौ बजे स्वर्णकार धर्मशाला से निशान व कलश यात्रा निकाली जाएगी। सतपाल दास महाराज 13 से 20 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगे, जबकि आचार्य अरविंद मिश्रा भजनों की प्रस्तुति देंगे।
20 अप्रैल को पंचकुंडीय यज्ञ, मंगलगीत व एक हजार आठ हनुमान चालीसा पाठ होंगे। 21 अप्रैल को महाआरती, संगीतमय सुंदरकांड पाठ व शाम छह बजे भंडारा होगा। आयोजन को लेकर बैठक में तैयारियों की रूपरेखा तय की गई।