बोसाना गांव के स्कूल का हुआ कायाकल्प, ग्रामीणों और भामाशाहों का रहा महत्वपूर्ण योगदान…

चार साल में करीब 1 करोड़ रुपये खर्च, स्कूल में हुई कई सुविधाओं का विकास

धोद के बोसाना गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का स्वरूप पिछले चार वर्षों में बदल चुका है, और इस बदलाव में शिक्षक, ग्रामीणों और भामाशाहों का अहम योगदान रहा है। करीब 1 करोड़ रुपये की राशि से स्कूल को नई दिशा मिली, जिसमें 40 लाख रुपये का योगदान गांव के लोगों का था। नया भवन, स्मार्ट बोर्ड, कम्प्यूटर लैब और सीसीटीवी जैसी सुविधाएं छात्रों के लिए उपलब्ध कराई गईं।

शैक्षिक स्तर में सुधार लाने के लिए मासिक रैंक टेस्ट और विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। स्कूल में खेल मैदान, बैडमिंटन कोर्ट, हैंडबॉल की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा, किचन गार्डन में ऑर्गेनिक सब्जियां और औषधीय पौधे लगाए गए हैं। भामाशाहों के सहयोग से गार्डन, फव्वारा सिस्टम, सोलर प्लांट और खेल सुविधाओं का विकास किया गया, जिससे स्कूल का वातावरण और भी आकर्षक और सुविधाजनक बना है।

abtakrajasthan