भगवान परशुराम जन्मोत्सव 22 अप्रैल को: सीकर में जन्मोत्सव पर निकाली जाएगी शोभायात्रा, आयोजन समिति द्वारा जनसम्पर्क जारी

Lord Parshuram Birth Anniversary: सीकर मे ं22 अप्रैल को परशुराम जन्मोत्सव मनाया जाएगा, जन्मोत्सव पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा को लेकर आयोजन समिति द्वारा शहर में लोगों से सम्पर्क कर पोस्टर एवं स्टीकर बांटे जा रहें है.

Sikar News: भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम का जन्मोत्सव सीकर में अक्षय तृतीया, 22 अप्रेल को भव्य रूप से मनाया जा रहा है, इसके लिए जनसम्पर्क का कार्यक्रम जारी है. भगवान परशुराम जन्मोत्सव आयोजन समिति के संयोजक राजेन्द्र खण्डेलवाल ने बताया कि इस क्रम में सोमवार को छोटा तालाब, महादेव कॉलोनी, शास्त्री नगर आदि क्षेत्र के लोगों से सम्पर्क किया गया एवं पोस्टर एवं स्टीकर बांटे गये. सभी से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलत होने की अपील की गई. गौरतलब है कि 22 अप्रेल को सुबह 8.15 बजे से भव्य शोभायात्रा परशुराम पार्क से निकाली जायेगी जो शहर के मुख्य मार्गों से निकलती हुई वापिस रामलीला मैदान पहुंचेगी. 21 अप्रेल को पूर्व संध्या पर भजनों एवं दीपोत्सव का कार्यक्रम भी होगा. इसी के निमित्त जन सम्पर्क का कार्यक्रम जारी है. इस दौरान जन सम्पर्क कार्यक्रम को संयोजक राजेन्द्र खण्डेलवाल, गौड़ ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष रतनलाल शर्मा, सुभाष शर्मा, गिरीश प्रधान, संजय शर्मा, जयप्रकाश शर्मा आदि ने सम्बोधित किया.

इस दौरान देवीशंकर इंदौरिया, नवीन शर्मा, मधुसूदन शर्मा, अंकित शर्मा, विष्णु शर्मा, चन्द्रभान इन्दौरिया, सुभाष शर्मा, नवनीत शर्मा, पूजा शर्मा, मधुमती शर्मा, सुमित्रा देवी, सुलोचना देवी, संतोष देवी, कविता देवी, गिरिजा, रचना, मोनिका शर्मा, तनीषा, दुष्यंत शर्मा, जयेश, समृद्धि शर्मा, श्रीराम शर्मा, उमाशंकर जोशी, धर्मेन्द्र शर्मा, सुनील शर्मा, रामधारी शर्मा, जयपाल शर्मा, श्रीराम शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रकाश शर्मा सहित अनेक विप्रजन मौजूद रहे. 

hindi khabarhindi newshindi updateLord Parshuram Birth AnniversaryrajasthanSikar