भढ़ाडर: जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन योजना के कार्यो का किया औचक निरीक्षण, शेष रहे कार्यो को शीघ्र पूर्ण करवाने के दिए निर्देश
जिला कलेक्टर ने ग्राम में पार्क विकसित करने और गांव के स्टैंड, मुख्य चौक में पुरानी विरासत कुओं के जीर्णोद्धार, पशु—पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था सहित आस—पास के क्षेत्रों में साफ—सफाई रखने के निर्देश दिए.
सीकर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने सोमवार को धोद पंचायत समिति के ग्राम भढ़ाडर में जल जीवन मिशन योजना के तहत चल रहे कार्यो का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने जल जीवन मिशन योजना के बारें मेें ग्रामीणों से बातचीत की और जेजेएम योजना के कर्यो को शीघ्र पूरा करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर ने सरपंच को ग्राम में पार्क विकसित करने और गांव के स्टैंड, मुख्य चौक में पुरानी विरासत कुओं के जीर्णोद्धार, पशु—पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था सहित आस—पास के क्षेत्रों में साफ—सफाई रखने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने ग्राम पंचायत भढाडर के जेजेएम योजना के कार्यो को देखकर सरपंच प्रतिनिधि बीजू बगड़िया के प्रयासों की सराहना की.अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग चुन्नीलाल भास्कर ने बताया कि ग्राम भढ़ाडर में प्रत्येक घर में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत 27 एसएलएसएससी के द्वारा 159.55 लाख रूपये की राशि प्रशासनिक एवं 153.67 लाख रूपये की वित्तीय एवं तकनीकी स्वीकृति जारी की गई थी.
इस योजना के तहत ग्राम भढाढर में 2 नग 200 एमएम डीआईए नलकूप का निर्माण कार्य, एक 75 किलोलीटर क्षमता के स्वच्छ जलाशय का निर्माण कार्य, एक उच्च जलाशय क्षमता 150 किली, एक पम्प हाउस का निर्माण कार्य, कुल 9.6 किमी पाईप लाईन का कार्य एवं 477 घरों को क्रियाशील नल कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित था, जिनमें से 349 घरों को क्रियाशील नल कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाकर प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है.
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता कैलाश चंद, खीँंवसिंह बगड़िया, बीरबल खीचड़, महेंद्र बगड़िया, सुधीर बगड़ियां, चिरंजीलाल तिरदिया, मुकेश दानोदिया, भंवरलाल सैन, बुलेश खीचड़, दिनेश, राजपाल, बजरंग लाल सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे.