भव्य मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन इतवार 22 सितम्बर को…..

500 से अधिक प्रतिभाएं एम.ए.जी. टेलेंट अवॉर्ड से होंगी सम्मानित

सामाजिक संस्था माइनोरिटी अफेयर्स एसोसिएशन सीकर की ओर से 6 वां मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कल्याण सर्किल स्थित रानी महल में इतवार 22 सितम्बर को सुबह 10 बजे से किया जाएगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता बी. के. ग्रुप पूना के चेयरमैन डॉ. अब्दुल रहीम खत्री करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के बतौर राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. खानू खां बुधवाली, विधायक हाकम अली खान, सभापति जीवन खां, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेहमूद खान, आई. पी. एस. शहीन सी., अलीगढ़ उत्तरप्रदेश से प्रशासनिक अधिकारी डॉ. जाकिर हुसैन कासमी सहित मोटीवेटर दौलत खां, नौशाद अली और समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे।


संस्था महासचिव निसार अहमद जाटू ने बताया कि समारोह में मेधावी विद्यार्थी, डॉक्टर, इंजीनियर, सी.ए.,एडवोकेट, सरकारी सेवा में चयनित, हाफिज मुफ्ती, राष्ट्रीय खिलाड़ियों सहित समाज की 500 से अधिक प्रतिभाएं अतिथियों के हाथो एम.ए.जी. टेलेंट अवॉर्ड से सम्मानित की जाएगी।
मदरसा निदा ए इस्लाम में बैठक आयोजित कर विभिन्न कमेटियो के इंचार्जो से कार्यों की समीक्षा कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया ।
संस्था अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस कासमी ने शिक्षा प्रेमियों और शहर वासियों से कार्यक्रम में शिरकत कर प्रतिभाओं की हौसला अफजाई करने की गुजारिश की है।

abtakNewsSikar