भाजपा कार्यालय आए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय सलाहकार फर्शीवाला 

भाजपा कार्यालय आए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय सलाहकार फर्शीवाला 
सीकर, 2 सितंबर।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय सलाहकार राजिक फर्शीवाला भाजपा जिला कार्यालय में आए। जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ के नेतृत्व में अल्पसंख्यक मोर्चें के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से परिचय किया और केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा की। राजिक फर्शीवाला ने केंद्र सरकार की अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में सर्वाधिक प्रचारित की बात कही। कहा योजनाओं से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को लाभांवित करवाएं।  जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ ने कहा कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय सलाहकार राजिक फर्शीवाला का आगमन संगठन के लिए प्रेरणादायी रहा और समाज के सर्वांगीण विकास तथा सबके साथ-सबके विश्वास के संकल्प को और मजबूत करने वाला है। इस दौरान जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, जिला उपाध्यक्ष नेमीचंद कुमावत, जाकिर हुसैन, जावेद खान किरडोली, समशाद खान, इस्लाम खान, रईस खान, नदीम गौरी, अयूब अली, निर्मल सिंह, महावीर सैन, इंद्र शर्मा, जितेश शर्मा, सदाम हुसैन, आदिल, आरिफ तंवर, तालिफ खत्री, नवीद, मोहम्मद मोहसीन आदि मौजूद रहे।
abtakhindi khabarhindi newsrajasthanSIKAR NEWS