भाजपा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का कांग्रेस पर बड़ा बयान, बोले-कांग्रेस जूतों में बांट रही है दाल

भाजपा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ आज सीकर पहुंचकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया के निती कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

भाजपा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ बुधवार को सीकर पहुंचे. इस दौरान राजस्थान के सियासी उठापटक पर राजेन्द्र राठौड़ ने पूरे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह कुर्सी की लडाई के लिए जंग की जा रही है उससे यह साफ जाहिर हो चुका है कि कांग्रेस बिखराव की तरफ जा रही है. उन्होंने पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया के निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस सरकार के साथ जो अंतर्विरोध शुरू हुआ वह अंतहीन हो गया है. कांग्रेस आलाकमान के आदेश का जो अनादर हुआ है वह सबके सामने है. पूरे घटनाक्रम से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस बिखराव की तरफ जा रही है. मंत्रिमंडल ने त्यागपत्र दे रखा है इसके बाद भी ट्रांसफर की सूची निकाली जा रही है. इसे नैतिकता नहीं कहा जा सकता. अब पूरी गेंद विधानसभा अध्यक्ष के पाले में है.राजेंद्र राठौड़ ने सुभाष महरिया के भाई पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया के “किया” गाड़ी के शोरूम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि कांग्रेस की कलह सबके सामने आ चुकी है. कांग्रेस में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. राजस्थान में चल रहे घटनाक्रम को दो शब्दों में बताया जाए तो कांग्रेस जूतों में दाल बांटने का काम कर रही है. 

rajasthan newsrajendra rathore bjpSikarsikar hindi newssikar khabarsubhash mahariya