भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद पर सीपी जोशी नियुक्ति: कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, शहर में आतिशबाजी करते हुए बांटी मिठाई

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद पर सीपी जोशी की नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई. सीकर के जाट बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई.  

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के पद पर चितौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी की नियुक्ति होने की खुशी में भाजपा परिवार की ओर से जाट बाजार में जमकर आतिशबाजी की गई और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया. भाजपा नेता डॉ. कमल सिखवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चितौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने की खुशी में जाट बाजार में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी और आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई.डॉ. कमल सिखवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चितौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी को प्रदेशाध्यक्ष बनाकर राजस्थान को एक युवा नेतृत्व दिया है. जोशी के नेतृत्व में भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की निकम्मी व नाकारा सरकार को उखाड़ फैकने में कामयाब होगी.

पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी ने कहा कि  भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने चितौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी को राजस्थान का प्रदेशाध्यक्ष बनाकर जो विश्वास व्यक्त किया है वे उस पर खरा उतरेंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कांग्रेस की सरकार को विदा करने का काम करेंगे.

इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमारी शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, पूर्व विधायक गोरधन वर्मा, पवन मोदी, मनोज बाटड़, अशोक चौधरी, ईश्वरसिंह राठौड़, स्वदेश शर्मा, मनोहरलाल सैनी, नीलम मिश्रा, जितेंद्र माथुर, संजय सैनी, प्रतीक माटोलिया, सुरेश फागलवा, गिरीश प्रधान, बाबूलाल शर्मा, भंवरलाल जांगिड़, राजकुमार स्वामी, नवरंग हलवाई, गौरव दीक्षित, सुरेश सैनी, सुमित जोशी, भँवरप्रकाश शर्मा, सोहन बड़ोदिया, राहुल बिल्खीवाल, गोकुलप्रसाद माथुर, दिनेश बोचीवाल, सुभाष दीक्षित, गोपाल सिंह बडग़ुजर, राजेश शेखावत, मो.अली खत्री, पवन गौड़, संतोष खटीक, जगदीश कुमावत, रमा शेखावत, अम्बिका शर्मा, भगवानसिंह घाणा, पवन गौड़, महेन्द्र जोशी, अशोक माथुर, प्रभुसिंह, महावीर सैन, कैलाश बिलवाल, अजय ढि़किया, अनिल तोदी, बिट्टू बिलवाल आदि मौजूद रहे.

bhajapa sikarBJPbjp rajasthanBJP State President CP Joshidaily Updatehindi khabarhindi newsrajasthanshekhawati newsSikarsikar updatetoday news