प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से आयोजित भाजपा के सेवा पखवाड़े में निरंतर सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। सेवा पखवाड़े के सहसंयोजक विष्णु काबरा ने बताया कि जिला भाजपा कार्यालय में स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया। इन्हें शॉल, माला पहनाकर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल, धोद विधायक गोरधन वर्मा व सेवा पखवाड़े के जिला संयोजक भंवरलाल जांगिड़ ने स्वच्छता कर्मियों को भाजपा भाजपा के सेवा पखवाड़े के बारे में बताया। भाजपा परिवार द्वारा सम्मानित होने पर स्वच्छताकर्मी अभिभूत नजर आए। इस दौरान अभियान के जिला संयोजक भंवरलाल जांगिड़, पूर्व विधायक राजकुमारी शर्मा, अशोक चौधरी, सुरेश अग्रवाल, तेजप्रकाश सैनी, जगदीश कुमावत, ईश्वर सिंह राठौड़, निश्चय जीनगर, सुमित कुमावत, विष्णु दीक्षित, नवरंग हलवाई, कविता चौधरी, मनोहर सैनी आदि मौजूद रहे।