भाजपा के सेवा पखवाड़े के तहत PM मोदी के कार्यो की लगाई प्रदर्शनी, प्रदेश मंत्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज भी रहें मौजूद

सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिवस से शुरू किये गये भाजपा के सेवा पखवाड़े के तहत पीएम मोदी के व्यक्तित्व और कार्यो की प्रदर्शनी लगाई गई. इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश मंत्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज भी मौजूद रहें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू किये गये भाजपा के सेवा पखवाड़े के तहत सीकर के शेखपुरा मोहल्ला स्थित बद्री विहार धर्मशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश मंत्री नियुक्त होने पर पहली बार सीकर आने वर लक्ष्मीकांत भारद्वाज का कार्यकर्ताओं ने फूल माला व साफा पहनाकर स्वागत किया.                                                                                   

इस अवसर पर प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रदेश मंत्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज, सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, जिला प्रभारी दिनेश धाबाई, जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी, प्रदेश मंत्री मधू कुमावत, किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी के नेतृत्व में किया गया.

प्रदेश मंत्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि पिछले 8 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में देश में कई बदलाव हुए हैं. केंद्र सरकार ने अपनी हर योजना में हर वर्ग का ध्यान रखा है. जिसका नतीजा है कि पहले जो लोग गरीबी रेखा के नीचे थे. उनके जीवन में भी कई बदलाव आए हैं. आज देश देश में उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं. जिससे कि अब महिलाओं को धुएं से छुटकारा मिला है.

कोरोनाकाल में भी देश में वैक्सीनेशन व्यापक स्तर पर हुआ. जिससे लोग इस खतरनाक महामारी से भी उभर गए. वहीं दूसरी ओर राजस्थान में कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से हो रही है. ऐसे में निश्चित है कि आने वाले चुनाव में राजस्थान की परेशान जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि भाजपा में कार्य करने वाले व्यक्ति को प्राथमिकता मिलती है. वे पार्टी में छोटे से कार्यकर्ता के रूप में शामिल हुए थे. आज प्रदेश नेतृत्व ने उनके कार्यों को देखते हुए ही प्रदेश मंत्री का दायित्व सौंपा है. कहा कि उनका जन्म स्थान, शिक्षण कार्य सीकर रहा है. 

सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने केंद्र की योजनाओं को जनता के बीच ले जाने का आव्हान किया. जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के जन्म दिन से आयोजित सेवा पखवाड़े के रूप में भाजपा आमजन के लिए सेवा के कार्य कर रही है. युवा मोर्चा ने रक्तदान किया, आँखों की जांच करवाकर चश्में वितरण किये, टीबी के मरीजों को दवा दी, लंबी वायरस से लडऩे के लिए गायों को दवा दी. कहा के ऐसे अनेक सेवा के कार्य भाजपा परिवार ने किये हैं

कार्यक्रम के दौरान सह सयोजक विष्णु काबरा, गोरधन वर्मा, केडी बाबर, राजकुमारी शर्मा, बंशीधर बाजिया, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, रामेश्वर रणवां, भंवरलाल वर्मा, राजकुमार जोशी, नीलम मिश्रा, रतनलाल सैनी, स्वदेश शर्मा, अनिता शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें.

BJPbjp newsbjp sikarbjp sikar khabarDistrict In-charge Dinesh DhabaiDistrict President Indra ChaudharyFormer MLA Ratanlal JaldhariKisan Morcha State President Hariram RanwanMP Swami Sumedhanand Saraswatirajasthan hindi newsrajasthan newsSikarsikar hindi newsState Minister Laxmikant BhardwajState Minister Madhu Kumawat