भाजपा सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने के अवसर पर 17 दिसंबर को जयपुर के दादिया में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिले से सर्वाधिक कार्यकर्ताओं के पहुंचने की योजना है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल ने की, जबकि मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला थे।
प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को जयपुर आकर प्रदेश को कई महत्वपूर्ण सौगात देंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए जयपुर पहुंचने का आह्वान किया। चावला ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार्यशैली की तारीफ करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझते हुए प्रदेश में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल ने भी कार्यकर्ताओं से जनसभा में भाग लेने की अपील की।
बैठक में धोद विधायक गोरधन वर्मा, खंडेला विधायक सुभाष मील, पूर्व सांसद सुमेधानंद, और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।