पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बाय में भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर ने विद्यालय के भामाशाहों का सम्मान करते हुए बताया की वर्षों पहले उद्योग धंधों के लिए गए इस गांव के प्रवासी बंधु आज भी गांव की जमीन व जड़ों से जुड़े हुए रहकर विद्यालय एवं गांव के विकास में लगे हुए हैं उन्होंने विद्या मंदिर में योगदान करने वाले भामाशाहों को धन्यवाद दिया ।उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय एवं गांव के विकास में भामाशाहों के द्वारा करीब 1.50 करोड रुपए से अधिक के कमरे मय बरामदे ,हाल, फर्नीचर ,पानी की टंकी, स्मार्ट टीवी ,वाटर कूलर आदि के विकास कार्य करवाए जाने पर विद्यालय परिवार एवं ग्राम वासियों द्वारा उनका साफा, स्मृति चिन्ह, श्याम दुपट्टा द्वारा सम्मान किया गया।
इस अवसर पर प्रहलाद सहाय कानूनगो ,रामगोपाल खंडेलवाल ,दिनेश कुमार, सुरेश कुमार , पुरुषोत्तम, हरि प्रसाद वेद ,श्रीदिलीप कुमार , प्रदीप कुमार वैद्य , गौरव कुमार खंडेलवाल , राधेश्याम खंडेलवाल, वासुदेव नरहरिका भवानी शंकर कुमावत , देवकरण कुमावत, भगवान सहाय कुमावत , नेमीचंद कुमावत पूर्व सरपंच, सोहनलाल कुमावत , परमेश्वर कुमावत व अन्य भामाशाहों का सम्मान किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मंजू देवी रणवा जिला परिषद सदस्य ,विशिष्ट अतिथि नीतू देवी वर्मा पंचायत समिति सदस्य, मुकेश कुमार खांडल सरपंच बाय , रामनिवास झाझरिया विकास अधिकारी दातारामगढ़ , हेमाराम इंधुलिया मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दातारामगढ़ , छीतरमल लोरा सरपंच बनाथला उपस्थित रहे ।भामाशाहों को प्रेरित करने वाले प्रेरक केसरमल गोठवाल लेखा अधिकारी , भंवरलाल रोहिल अध्यापक को उपखंड अधिकारी ने सम्मानित किया, इस अवसर पर गांव के गणमान्य नागरिक प्रहलाद सहाय मिश्रा ,नवरंग सहाय भारती ,नागरमल मिश्रा, मुरारी लाल शर्मा ,फूल मोहम्मद ,उस्मान अली ,जोधाराम बगड़िया ,अनिल कुमार वैद्य ,उमेश कुमार शर्मा ,हाजी सुलतान मनिहार ,गजानन मीणा ,मोहनलाल दायमा, मदनलाल कुमावत ,विनोद कुमार भारती ,रामगोपाल शीला, दिनेश कुमार रणवा एवम मातृशक्ति उपस्थित रहे इस अवसर पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया गया। स्वागत भाषण पीडी यादव प्रधानाचार्य द्वारा किया गया, धन्यवाद भाषण पूर्व सरपंच गजानन शर्मा द्वारा किया गया ,मंच संचालन पी. डी. कुमावत राज्यपाल अवॉर्डी शिक्षक द्वारा किया गया।