आज जयपुर से सीकर पधारे भारतीय किसान यूनियन टिकेत के जिला अध्यक्ष रामचंद्र जी सुंडा का जाट समाज कार्यालय, सीकर में भव्य स्वागत किया है |
किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने बताया कि किसान के लिए अब लगातार संघर्ष किया जाएगा एवं किसान के हर हक के लिए किसान को साथ लेकर उसकी लड़ाई लड़ी जाएगी जिले की सभी तहसीलों के पुराने अध्यक्षों को साथ लेकर नई रुप रेखा बना कर ग्राम इकाई का गठन किया जाएगा युवा इकाई जिला अध्यक्ष नरेंद्र धायल ने कहा कि वर्तमान की सरकार किसानों के साथ जो व्यवहार कर रही है उसका किसान अपने तरीके से विरोध करेगा सरकार के मंत्रियों एवं मुख्यमंत्री से मांग करेगा कि सीकर जिले को जल्दी नहर का पानी मिले नहीं तो सीकर जिले का किसान आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएगा | स्वागत कार्यक्रम में जाट समाज के संरक्षक एवं युवा इकाई जिला अध्यक्ष नरेन्द्र धायल वीर तेजा सेवा संस्थान के सांवरमल मुवाल, संजय खीचड़, छाजू राम मंगवा, सुरेंद्र खीचड़, दिनेश जाखड़, सुल्तान रेपसवाल, रामवतार खीचड़, श्रवण विश्नोई, महेंद्र नेहरा आदि उपस्थित रहे|