भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) के अध्यक्ष सीए अनिरुद्ध अग्रवाल ने नयी दिल्ली में आयोजित एक विशेष संगोष्ठी में कहा कि भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान है। उन्होंने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंसी क्षेत्र में युवाओं को विदेशों में भी बड़े अवसर मिल रहे हैं, और भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स अपनी सेवाओं के माध्यम से देश और विदेश में अपनी साख बना रहे हैं।
कार्यक्रम में ‘सीपीई संगोष्ठी और इंटरैक्टिव मीट’ के तहत राजस्थान के 125 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने भाग लिया, जिसमें उन्हें नई दिल्ली और जयपुर के अनुभवी विशेषज्ञों ने विस्तृत जानकारी और मार्गदर्शन दिया। संगोष्ठी का संचालन सीए वरुण भण्डारी और सीए भारत फडेलिया ने किया, जबकि संस्थान के सचिव सीए अजय शर्मा ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। इस अवसर पर नई कर योजनाओं, जीएसटी और आधुनिक टैक्स टूल्स पर चर्चा की गई। उद्घाटन सत्र का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें स्थानीय गणमान्य और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।