भारतीय सेना भर्ती 2023: एसएससी टेक, एनसीसी स्पेशल एंट्री समेत देखें इनके आवेदन की तारीख

भारतीय सेना एसएससी टेक कोर्स, एनसीसी स्पेशल एंट्री, जेएजी एंट्री कोर्स के जरिए उम्मीदवारों की भर्ती करेगी. उम्मीदवार नीचे स्क्रॉल करके इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखों, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया चेक कर सकते हैं. 

भारतीय सेना ने 61वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (तकनीकी) पुरुष और 32 शॉर्ट सर्विस कमीशन (तकनीकी) महिला कोर्सेज अक्टूबर 2023, 54वें शॉर्ट सर्विस कमीशन एनसीसी स्पेशन एडमिशन प्लानिंग कोर्सेज अक्टूबर 2023 के पद पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. लॉ ग्रेजुएट्स के लिए 31वां शॉर्ट सर्विस कमीशन जेएजी एंट्री स्कीम कोर्स (पुरुष और महिला) अक्टूबर 2023 पुरुषों और महिलाओं के लिए 07 जनवरी से 13 जनवरी 2023 के रोजगार समाचार में जारी किया है. 

भारतीय सेना में 61 SSC Tech और 32 SSC Tech भर्ती 2023 के लिए:

जिन कैंडिडेट्स के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है और जिनकी आयु 20 से 27 साल के बीच है, वे 61वें और 32वें कोर्स के लिए भारतीय सेना एसएससी टेक भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. 

भारतीय सेना में 54th NCC भर्ती 2023 के लिए:

सभी सालों के नंबरों को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम 50 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार. फाइनल ईयर में पढ़ रहे उम्मीदवार भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं, बशर्ते उन्होंने क्रमशः तीन/चार साल के डिग्री कोर्सेज के पहले दो/तीन साल में कम से कम 50 फीसदी कुल नंबर प्राप्त किए हों.

भारतीय सेना में 31st  JAG भर्ती 2023 के लिए:

एलएलबी डिग्री में 55 फीसदी नंबर (ग्रेजुएशन के बाद तीन साल का प्रोफेशनल या 10 + 2 परीक्षा के बाद पांच साल) वाले उम्मीदवार भारतीय सेना जेएजी वैकेंसी 2023 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.

भारतीय सेना भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया:

  • भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं

  • सिलेबस के सामने दिए गए ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर जाएं.

  • कोर्स के लिए रजिस्टर करें.

  • आवेदन फॉर्म भरकर जमा करें.

  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें. 

वैकेंसी, ज्यादा पात्रता और चयन प्रक्रिया के बारे में डिटेल नोटिफिकेसन में उपलब्ध होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें.

फॉलो करें: फेसबुक    ट्विटर    इंस्टाग्राम    यूट्यूब      वेबसाइट 

Indian ArmyIndian Army NCCIndian Army Recruitment 2023sarkari jobsSarkari NaukriSarkari ResultSarkari Result 2022Special Entry RecruitmentSSC Tech Recruitment 2023