भारत की जनवादी नौजवान सभा पशु परिचर भर्ती में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ करेगी आंदोलन

ओमप्रकाश डालमास को जिलाध्यक्ष चुने जाने के बाद युवाओं ने आंदोलन की रणनीति बनाई, 15 और 17 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन का निर्णय

भारत की जनवादी नौजवान सभा की सीकर जिला कमेटी की मीटिंग सोमवार को आयोजित की गई, जिसमें ओमप्रकाश डालमास को नया जिलाध्यक्ष चुना गया। बैठक में पशु परिचर भर्ती में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ आंदोलन की योजना बनाई गई। यह बैठक किशन सिंह ढाका भवन में हुई, जहां निवर्तमान जिलाध्यक्ष किशोर मांडोता के राज्य सचिव निर्वाचित होने पर ओमप्रकाश डालमास को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक में युवाओं की समस्याओं पर चर्चा की गई, और 15 अप्रैल को तहसील मुख्यालय और 17 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, 27 अप्रैल को जयपुर में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई गई, जिसमें नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के तहत घोषित परिणामों को नए सिरे से जारी करने की मांग की जाएगी।

युवा संवाद कार्यक्रम भी भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया। इसके साथ ही, एक मई से सदस्यता अभियान शुरू करने का भी फैसला लिया गया। इस बैठक में राज्य सचिव किशोर मांडोता, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश डालमास, जिला सचिव झाबर राड़ और अन्य सदस्य मौजूद थे।