भारत जोड़ो यात्रा: तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक, यात्रियों की 3 श्रेणी निर्धारित

 जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर मीटिंग ली. भारत जोड़ो यात्रा में यात्रियों की 3 श्रेणी निर्धारित की गई है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनिता गठाला ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर आज जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, यात्रा के प्रदेश मीडिया प्रभारी विभाकर शास्त्री, मंत्रिगण, विधायकगण, जिलाध्यक्ष ,पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग ली. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि यात्रा का राजस्थान में प्रवेश करने पर ऐतिहासिक व भव्य स्वागत किया जाएगा. भारत जोड़ो यात्रा जब राजस्थान में रहेगी उस समय जिन जिलों से यात्रा नहीं गुजर रही है उन जिलों में भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में यात्रा निकाली जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा में यात्रियों की 3 श्रेणी निर्धारित की गई है प्रथम श्रेणी में जो भारतीय यात्री राहुल गांधी जी के साथ चल रहे हैं वह होंगे द्वितीय श्रेणी में प्रदेश यात्री होंगे जो लगातार राजस्थान में चलने वाली यात्रा में प्रतिदिन यात्रा के साथ रहेंगे और तृतीय श्रेणी में वह यात्री शामिल होंगे जो प्रतिदिन यात्रा में अलग-अलग जगह से आएंगे.लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए राहुल जी के साथ समाज का हर वर्ग यात्रा से जुड़ रहा है. इस दौरान बैठक में सीकर कॉन्ग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला, सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, फतेहपुर विधायक हाकम अली, पीसीसी सचिव फूल सिंह ओला, कैप्टन अरविंद जाट, धर्मेंद्र गठाला ने सीकर से भाग लिया.