भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर मनाया विश्व वृद्धजन दिवस….

सामान्य वृद्ध जनों का सम्मान किया गया

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सांवली रोड सीकर में मंगलवार को विश्व वृद्ध जन दिवस पर समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ 70 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर सिटीजन का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, प्रियंका कुमारी सीओ गाइड सीकर, ओमप्रकाश रेगर स्काउट मास्टर ,व स्काउट,रेंजर्स ने गुमान सिंह रिटायर्ड व्याख्याता आयु 83 वर्ष, हरिराम पुरोहित रिटायर्ड निजी सहायक आयु 80 वर्ष,गौरी शंकर बिदावत का बिजनेसमैन आयु 74 वर्ष, मांगीलाल चावला सीनियर वरिष्ठ प्रबंधक रिटायर्ड आयु 70 वर्ष, को प्रतीक चिन्ह, अन्य उपयोगी वस्तुएं प्रदान कर सम्मानित किया गया और स्काउट गाइड सदस्यों ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।सभी ने अपने-अपने अनुभव आजादी के पहले एवं आजादी के बाद के सभी अनुभव सुनाए। कार्यक्रम के दौरान बीआर अंबेडकर राजकीय छात्रावास के स्काउट हेमंत, अनिल, गौरव मीना, सिद्धार्थ मीणा, गोलू मीणा, आदित्य वैष्णव, कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर की रेंजर कोमल कोक, स्नेहा, मोनिका गुर्जर सहित अनेक स्काउट गाइड सदस्य उपस्थित रहे।

abtakNewsSikar