भारत vs पाक महामुकाबला होगा आज, आठ दिन में दूसरी बार आमने सामने, विश्व कप से पहले ऐसे मैच जरूरी-कोच
भारत और पाकिस्तान 8 दिन में दूसरी बार एक दूसरे के खिलाफ आज खेलने उतरेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा से ही रोमांच से भरपूर होता है. मैच से पहले टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि विश्व कप से पहले ऐसे मैच जरूरी होते हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा से ही रोमांच से भरपूर होता है. आज सुपर-4 में भारत का सामना पाकिस्तान टीम से होगा. इसके लिए टीम इंडिया कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेगी. ये दोनों टीमें आठ दिन के अंदर दूसरी बार भिड़ रही हैं. इससे पहले 2018 के एशिया कप में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे और दोनों मैच में टीम इंडिया को जीत मिली थी. पिछले मुकाबले में भारत ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी. अब टीम इंडिया की कोशिश यह मैच जीतकर फाइनल की राह आसान करने की होगी. वहीं, हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी दोनों मुकाबले जीतना जरूरी होगा.
मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच सुपर-4 राउंड का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले होगा. ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी+ हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं. मैच का लाइव प्रसारण फैंस भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकेंगे.
आज के मैच मे देखा जाये तो टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करने के लिए सोचेगी, क्योंकि एशिया कप में दुबई की पिच पर अभी तक खेले गए मुकाबलों में शुरुआती ओवरों में रन बनाना काफी मुश्किल होता है. वहीं, आखिरी के पांच-छह ओवरों में छक्के-चौकों की बारिश होती है. यहां की पिच अधिकतर स्पिनर्स के अनुकूल ही रहती है, लेकिन हाल के दिनों में इससे तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती नजर आई है.
28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या की शानदार गेंदबाजी के कारण पाक की टीम 147 रन ही बना पाई थी.
भारत की बल्लेबाजी को देखते हुए यह स्कोर आसान लग रहा था, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भारत को शुरुआती झटके दिए. हालांकि, आखिरी ओवरों में हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा की साझेदारी ने भारत को जीत दिला दी. भारतीय टीम पाकिस्तान को फिर से हराने के लिए तैयार है. मैच से पहले टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि विश्व कप से पहले ऐसे मैच जरूरी होते हैं. इन मैचों में खिलाड़ियों पर दबाव होता है और बड़े टूर्नामेंट के लिए सभी खिलाड़ी तैयार होते हैं. एशिया कप में सुपर चार के पहले मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल की तरफ कदम बढ़ा दिया है.
दूसरे मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से है. यही दोनों टीमें खिताब जीतने की सबसे प्रब दावेदार हैं. ऐसे में यह मैच जीतने वाली टीम का फाइनल खेलना लगभग तय हो जाएगा. ये दोनों टीमें आठ दिन के अंदर दूसरी बार भिड़ रही हैं. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा और यह मैच जीतकर वे फाइनल की राह आसान करना चाहेंगे. भारत ने इससे पहले मुकाबले में भारत ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी.