भूगर्भ से प्रकट हुई भगवान सुमतिनाथ की प्रतिमा, विशेष अभिषेक और शांतिधारा संपन्न….

रैवासा स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र में हुए धार्मिक अनुष्ठान

सीकर के रैवासा स्थित श्री दिगंबर जैन भव्योदय अतिशय क्षेत्र में रविवार को पंचम तीर्थंकर भगवान सुमतिनाथ का विशेष अभिषेक और शांतिधारा संपन्न हुई। मंदिर प्रबंध समिति के अनुसार, फाल्गुन शुक्ल तीज को भगवान सुमतिनाथ की प्रतिमा भूगर्भ से प्रकट हुई थी, तभी से यहां पूजा-अर्चना हो रही है। प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह क्षेत्र कई चमत्कारिक घटनाओं का साक्षी रहा है और इसका ऐतिहासिक महत्व है।

abtakhindi news