सीकर के निकटवर्ती ग्राम भैंरुपुरा में श्री गोगामेड़ी मंदिर के पुजारी रहे स्वर्गीय मगना राम चिरानिया भगत जी कि पुण्य स्मृति पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर व निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया आयोजन गोगामेड़ी सेवा समिति, युवा रक्त वाहिनी सीकर व स्टार जीएमसी ग्रुप के तत्वावधान में रहा शिविर में 123 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर कि सेवाएं केजीएन अस्पताल के द्वारा दी गई शिविर का शुभारंभ व श्रंद्धाजलि सभा में मुख्य अतिथि धोद विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश दानोदिया रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला ने की जबकि विशिष्ट अतिथि किसान कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र गठाला, पंचायत समिति सदस्य कुलदीप सिंह रणवां, सेवानिवृत्त तहसीलदार भंवर सिंह सोलेरा,विनोद कुमार,पूर्व प.स. सदस्य अमरदीप, महेश कुमार भामू,पूर्व व्याख्याता रामदेव सिंह बरवड़ आदि उपस्थित थे सर्वप्रथम अतिथियों व ग्राम वासियों ने स्व मगनाराम जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जगदीश दानोदिया ने ने भगत जी की पुण्य स्मृति को याद करते हुए कहा कि रक्तदान में आज के समय में बहुत ज्यादा जागृति आई है मानव जीवन में रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य कार्य है कार्यक्रम को कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला, पंचायत समिति सदस्य कुलदीप सिंह रणवां न भी संबोधित किया शिविर में अतिथियों ने रक्तादाताओ को प्रशंसा पत्र प्रदान कर होंसला अफजाई कर सम्मान किया युवा रक्तवाहिनी सीकर संगठन के पदाधिकारियों दिलीप विकी सबलपुरा, इलियास पठान का आयोजकों ने विशेष सम्मान कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया इसके उपरांत गोगामेड़ी मंदिर पर भजन कलाकार बनवारी लाल पचार,विनय बरवड़ एण्ड पार्टी द्वारा गोगाजी महाराज का भजन कीर्तन किया इस मोके पर सेवानिवृत्त तहसीलदार भंवर सिंह सोलेरा, रामदेव बरवड़, पुर्णमल बरवड़, अशोक चिरानिया, सुनील बरवड़, रामपाल बरवड़, राजेन्द्र चिरानिया, शंकर लाल बरवड़, विकास बरवड़,लालचंद सोलेरा, राकेश चिरानिया, मनोज बरवड़,अशोक सोलेरा सहित सेकंडों ग्रामीण उपस्थित थे