श्रमदान मार्ग में मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर दवा विक्रेताओं ने पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान को दाल का हलवा और पकौड़ों का भोग अर्पित कर की गई।
इस आयोजन में नेमीचंद मूंड, सांवरमल गुर्जर, ताराचंद खोखर, दिनेश धाभाई, हरी चौधरी, हरफूल गिठाला, अबरार खान, निरंजन कुमावत और किशोर दुगोली सहित अनेक लोग शामिल हुए।