मदरसा बोर्ड चैयरमेन MD चोपदार मिले उच्च शिक्षा मंत्री से, ऊर्दू विषय शुरू करवाने की मांग को लेकर दिया पत्र
झुुंझुनूं के आर आर मोरारका एवं सेठ नेतराम मेघराज कॉलेज में ऊर्दू विषय शुरू करवाने के लिये पत्र दिया.
राजस्थान मदरसा बोर्ड चैयरमेन एम डी चोपदार उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव से मिले, जहां उन्होंने झुुंझुनूं के श्री राघेश्याम मोरारका एवं सेठ नेतराम मेघराज कॉलेज में ऊर्दू विषय के पद सृजित करने एवं विषय चालु करने की मांग रखी. एम डी चोपदार ने मंत्री को अवगत करवाया की झुंझुनू जिला पूरे प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अनूठा स्थान रखता है यहां के युवक व युवतियां प्रदेश के अनेक विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन झुंझुनू के दो बड़े महाविद्यालय में उर्दू विषय ना होने के कारण अल्पसंख्यक समुदाय के करीब 700 छात्र-छात्राएं उर्दू की शिक्षा से वंचित रह रहे हैं.इस दौरान चोपदार ने झुंझुनू के आर आर मोरारका एवं सेठ नेतराम मेघराज कॉलेज में उर्दू विषय का पद स्वीकृत करने एवं जल्द से जल्द अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को यह सौगात देने की मांग रखी. राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही इन दोनों महाविद्यालय में उर्दू विषय शुरू कर विद्यार्थियों को लाभान्वित करने का कार्य किया जाएगा.