सीकर
सीकर के जयपुर बीकानेर बाइपास पर रविवार को मनसा एएसजी आई हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ हुआ। इस मौके पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, पूर्व मंत्री राजेन्द्र पारीक ने फीता काटकर हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होने हॉस्पिटल के नवीन भवन का निरीक्षण कर सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान मनसा एएसजी आई हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नरेन्द्र चौहान ने अस्पताल की नई सुविधाओं की जानकारी देते हुए आए हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। वरिष्ठ फेको एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र चौहान ने बताया कि अस्पताल में मोतियाबिंद, रेटिना, कस्टमाइज्ड लेसिक, डायबिटिक रेटिनोपैथी, ग्लूकोमा, भैंगापन, ओक्यूलोप्लास्टी, कॉर्निया के इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही नवजात शिशु में होने वाली रेटिना की बीमारी का ईलाज, राजस्थान सरकारी कर्मचारियों के लिए कैशलेश ईलाज की सुविधा भी उपलब्ध है। हॉस्पिटल में विभिन्न विशेषज्ञों की पूरी टीम काम कर रही है। जिसमें प्रमुख रूप से रेटिना स्पेशलिस्ट डॉ. अन्नु चाहर, ग्लुकोमा स्पेशलिस्ट डॉ अमित शर्मा सहित अन्य नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स शामिल है। इस दौरान शुभारंभ समारोह में निवर्तमान सभापति जीवण खां , वरिष्ठ सर्जन डॉ. जीएल राठी, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ईश्वर सिंह राठौड़, डॉ. अजय मिश्रा, डॉ. महेन्द्र बुडानिया, नटवर बिंदल, डॉ. संजीव राहड़, डॉ. कैलाश पचार, शशि बहड़, अनिता शर्मा, राजकुमार जोशी सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्यजन और डॉक्टर्स मौजूद रहे। हॉस्पिटल के मैनेजर पवन कुमार सोनी ने बताया कि यह हॉस्पिटल न केवल आधुनिक नेत्र उपचार की दृष्टि से सीकर वासियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा, बल्कि चिकित्सा क्षेत्र में एक नई पहचान भी बनाएगा।