महला स्कूल : परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा…

सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन, विद्यार्थियों व शिक्षकों की मेहनत लाई रंग

रींगस | कस्बे की महला रेजिडेंसियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का सीबीएसई की ओर से मंगलवार को जारी हुआ कक्षा 10 व 12 का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। संस्थान प्राचार्य राजेंद्र यादव ने बताया कि कक्षा 12 विज्ञान संकाय में प्रियांशी मित्तल ने 93% व अक्षिता चौधरी ने 92%, वाणिज्य संकाय में माधव अग्रवाल ने 93% अंक प्राप्त कर परिवार, संस्थान व क्षेत्र का नाम रोशन किया। साथ ही कक्षा 10 की अंजली चौधरी ने 91% अंक प्राप्त किए। सचिव विशाल महला ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि उत्कृष्ट परिणाम के पीछे शिक्षकों की मेहनत व विद्यार्थियों की लगन रही। साथ ही शिक्षण व्यवस्था में किए गए नए आयाम के कारण भी उत्कृष्ट परिणाम में सहयोग मिला।