सीकर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, पीलियों का ढहर गुंगारा में मुख्य प्रवेश द्वार पर मां सरस्वती की प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया। यह प्रतिमा भामाशाह भंवरलाल धायल के सहयोग से निर्मित हुई, जिसका अनावरण सेवानिवृत्त मुख्य आयकर आयुक्त पी.आर. धायल और भंवरलाल धायल ने किया। इस अवसर पर मां शारदा की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
समाजसेवी भंवर सिंह ने इस पहल को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि भंवरलाल धायल ने न केवल प्रतिमा, बल्कि विद्यालय की चारदीवारी और प्रवेश द्वार का निर्माण कर एक अनुकरणीय कार्य किया है। कार्यक्रम के दौरान विकास धायल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी, सेवानिवृत्त शिक्षाविद् हरिराम बगाड़िया, रामावतार बगाड़िया, बलदेव सिंह, मूलसिंह भींचर, सांख्यिकी अधिकारी जयसिंह नेहरा, समाजसेवी भंवरसिंह धायल और हीराराम खेदड़ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।