महाराष्ट्र में हत्या की वारदात को अंजाम दे चुके अपराधी सरदारशहर आए, लूट का प्लान बनाते गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

चुरू: सरदारशहर की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र में एक चालक की हत्या कर कार लूटकर सरदारशहर में लूट की वारदात करने आए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर किया. उनके पास से हथियार व लूटी गई कार बरामद की.

चूरू जिले की सरदारशहर पुलिस ने महाराष्ट्र में एक चालक की हत्या कर कार लूटकर सरदारशहर में लूट की वारदात करने आए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार व लूटी गई कार बरामद की. एसपी दिगंत आनंद ने मंगलवार शाम थाने में प्रेसवार्ता कर खुलासा किया.

एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि एसएचओ सतपाल बिश्नोई की टीम ने बीकानेर रोड पर नंदी गोशाला के पीछे वारदात को अंजाम देने की फिराक में एक लग्जरी कार में हथियार सहित बैठे अंतरराज्यीय गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों से 1 कार व कई अवैध हथियार बरामद किए है, अपराधी सरदारशहर में किसी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक थे. गिरफ्तार आरोपी पहले भी महाराष्ट्र व भीलवाड़ा में 2 हत्या कर चुके है.

पूछताछ में महाराष्ट्र के अलावा एक आरोपी द्वारा भीलवाड़ा में अपने साथी की हत्या करने सहित अन्य कई वारदातों का खुलासा हुआ. पूछताछ में अपना नाम जगतारसिंह पुत्र जगीरसिंह मजबी सिख निवासी उदोनांगल खुर्द (अमृतसर), ओम प्रकाश उर्फ ओमी पुत्र महावीर प्रसाद मेघवाल निवासी गांगियासर (झुंझुनूं), आशीष यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी धरमोली सिद्धार्थनगर व सूर्यप्रकाश पुत्र जयप्रकाश पांडेय निवासी सुल्तानपुर (यूपी) बताया.

चूरू पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के पास से दो अवैध देसी पिस्टल 32 बोर मय मेगजीन व पांच जिंदा कारतूस, एक लोहे का छुरा, 250 ग्राम लाल मिर्च पाउडर, रस्सी व एक लूटी गई कार बरामद की. 

चुरु एसपी ने आरोपियों द्वारा की गई वारदातों का खुलासा करते हुए बताया कि 29 अगस्त को महाराष्ट्र के दीपक विष्णु उम्र 42 साल की स्विफ्ट कार को किराए पर लेकर महाराष्ट्र के धुले सिटी से रवाना हुए और रास्ते में एमपी बॉर्डर पर कार चालक दीपक विष्णु की गला घोटकर हत्या कर अमरावती रोड़ पर खड़की नदी के किनारे शव को फेंक दिया और कार व सामान लूटकर सरदारशहर आ गए, जिस पर महाराष्ट्र पुलिस थाने में मामला दर्ज है.

मामले का खुलासा करने वाली टीम में थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई, एएसआई जय सिंह, कांस्टेबल नंदलाल डूडी, कॉन्स्टेबल सत्यप्रकाश, कांस्टेबल रामचंद्र बुडानिया, चूरू साइबर सेल के धर्मेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल अनिल सैनी, कॉन्स्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल रामचंद्र सिहाग और साइबर सेल चूरू की भूमिका रही. सभी को पुरस्कार व पदोन्नति के लिए पुलिस महानिदेशक को लिखा जाएगा.

एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि अपराधियों के वारदात करने का तरीका यह है कि यह लोग गैंग बनाकर वारदात करते हैं और जहां वारदात करनी होती है वहां पहले से रेकी करके रखते हैं, इसके बाद हथियारों के बल पर डरा धमका कर बड़ी घटनाएं जैसे हत्या, डकैती, लूट जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं और बाद में सभी अलग-अलग रास्तों से फरार हो जाते हैं.

cheruchuru crimechuru hindi newschuru newsrajasthan crimerajasthan hindi newssardarshahar churusardarshahar news