सीकर महावीर इन्टरनेशनल केंद्र एवं नवगठित सीकर वीरा (महिला) केंद्र के सयुंक्त तत्वाधान में पहला कार्यक्रम श्री गोपीनाथ गौशाला में, गौ सेवा कार्यक्रम के साथ शुरू किया गया। जिसमें गौ माता को हरि घास, गुड़ एवं दलीया आदि खिलाया गया। जिसमें श्रीमती सन्नू मोदी अध्यक्ष ,श्रीमती किरण खेतान सचिव व श्रीमती शिवानी तिवाड़ी कोषाध्यक्ष ,
श्रीमती नीलम मिश्रा डायरेक्टर । कार्यक्रम में राजेंद्र पहाड़िया, सन्नू मोदी, किरण खेतान, संगीता पहाड़िया, कुसुम अग्रवाल, शालू मोदी, नीलम मिश्रा, अंजू अग्रवाल, भावना मोदी, चंदा गोयल, अरुणा जांगिड़, हेमा अग्रवाल, करिश्मा शर्मा, मनीषा झाझूका, पूनम बजाज, रजनी गोयल, संगीता खेतान, सविता अग्रवाल, तुलसी अग्रवाल, नीतू पारीक, संतरा देवी, खुशबू गुप्ता, मंजू पंसारी, उर्मिला खेतान, हेमा अग्रवाल , शामिल हुए।