महावीर जयंतीः विद्याश्रम स्कूल में महावीर जयंती के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित

Mahavir Jayanti: सीकर के विद्याश्रम स्कूल में महावीर जयंती के उपलक्ष्य पर वरिष्ठ अध्यापिका द्वारा बच्चों को भगवान महावीर के जीवन चरित्र के बारे में बताया. तथा उनके आदर्शो पर चलने की बात कही.

स्थानीय पोलोग्राउण्ड स्थित किड्य किंगडम कॉन्वेण्ट स्कूल में महावीर जयन्ती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भगवान महावीर के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलन कर जयंती मनाई गई. विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका यामिनी जैन ने भगवान महावीर के जीवन चरित्र के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को उनके गुण ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया, जिससे वो अपने जीवन के उच्चतम शिखर को छूः सके.

फॉलो करें:  फेसबुक       ट्विटर      इंस्टाग्राम   

फॉलो करें:    यूट्यूब             वेबसाइट   

इस अवसर पर संस्था निदेशक मंजू लाटा ने भगवान महावीर को श्रृद्धांजलि देते हुए उनके उपदेशों की व्याख्या की व विद्यार्थियों को उन उपदेशों को अपने जीवन चरित्र में आत्मसात् करने के लिए कहा. इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ राखी कौशिक, चंदा शर्मा, सरिता टेलर आदि उपस्थित रहे.

hindi khabarhindi newsMahavir JayantiMahavir Jayanti celebrated at Vidyashram Schoolrajasthanrajasthan newsSikarSIKAR NEWSvidhyasaram school sikar