पहलवानों के समर्थन में उतरा संयुक्त किसान मोर्चा, सीकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सांसद बृजभूषण का फूंका पुतला
सीकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर संयुक्त किसान मोर्चा ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शहण सिंह का पुतला फूंका. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बताया कि दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के साथ मारपीट की घटना को लेकर यह प्रदर्शन किया.
सीकर. संयुक्त किसान मोर्चा ने महिला पहलवानों के समर्थन में सीकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए कुश्ती संघ अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह का पुतला फूंका और जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. माकपा के पूर्व विधायक पेमाराम ने कहा कि देश के लिए मेडल जीतकर खुले आसमान में तिरंगे को फहराने तथा राष्ट्रगान के साथ भारत में भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा कर कुश्ती खेल में भारत का नाम रोशन करने वाले पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं. यह पूरे देश के लिए शर्म की बात है.
पेमाराम ने कहा कि केंद्र सरकार के दबाव में दिल्ली पुलिस ने बिना सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज नहीं की. मुकदमा दर्ज होने के बावजूद दंड प्रक्रिया संहिता के मुताबिक जांच को जानबूझकर आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है, उल्टे अपराधी बृजभूषण सिंह जहां-तहां मीडिया में खिलाड़ियों के खिलाफ अनर्गल बयान दे रहा है. क्या देश का कानून किसी के रुतबे और सरकार में उसकी साझेदारी देखकर संचालित होता है या कानून सभी के लिए एक जैसा नहीं है.
उन्होंने कहा कि जब नामी खिलाड़ी हस्तियों के साथ ऐसा हो रहा है तो साधारण पीड़ित महिलाओं को न्याय कैसे मिल पाएगा. हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर भी महिला कोच ने यौन शोषण का आरोप लगा रखा है. उसको भी हरियाणा सरकार बचाने में लगी हुई है. सभी ने कहा कि इन दोनों आरोपियों को तमाम पदों से बर्खास्त किया जाए तथा गिरफ्तार कर जेल में डाला जाए. इस मौके पर किसान मोर्चा के अनेक किसान व मजदूर मौजूद रहे.