माकपा का सीकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, बाजरे की खरीद और पेयजल समस्या समेत कई मांगों को लेकर रैली…

माकपा कार्यकर्ताओं ने ढ़ाका भवन से कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकालकर राज्य सरकार को चेतावनी दी, जल्द समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन की धमकी

सीकर में माकपा कार्यकर्ताओं ने बाजरे की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करने, शहरी और ग्रामीण इलाकों में पेयजल समस्या का समाधान करने सहित अन्य मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। ढ़ाका भवन से कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकालते हुए माकपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

माकपा तहसील कमेटी के सचिव झाबर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से अब तक सीकर में समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद शुरू नहीं की गई है, जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, शहर और ग्रामीण इलाकों में लंबे समय से पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है, जिससे लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं।

माकपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि अगर इन समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो माकपा उग्र आंदोलन करेगी। इस प्रदर्शन में विभिन्न मांगें रखी गईं, जिनमें प्रमुख मांगें शामिल हैं:

  • बाजरे की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू की जाए।
  • सीकर शहर और ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या का समाधान हो।
  • सीकर में चौकड़ी भवन के पास स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनियों को शहर से बाहर स्थानांतरित किया जाए।
  • किसानों को दिन में 8 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाए।
  • महंगाई पर रोक लगाई जाए और पेट्रोल-डीजल के खुदरा दामों में कमी की जाए।
abtakNewsSikar